भारत के बाहर स्थित 15 फेमस हिंदू मंदिर
भारत सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से विश्व
के सबसे प्रतिष्ठित देशों में से एक है
जिसके धर्म का प्रसार लगभग आज पूरे विश्व
में हो गया है यदि आप सोचते हैं कि हिंदू
धर्म भारत की सीमाओं में ही बंद है तो आप
गलत है हिंदू धर्म के लोग आज लगभग सभी
देशों में निवास कर रहे हैं जिस वजह से
हिंदू मंदिरों की संख्या भारत के साथ-साथ
अन्य देशों में भी बढ़ती जा रही है और
भारत के बाहर स्थित मंदिर हिंदू धर्म के
लोगों के साथ-साथ सभी धर्म के लोगों और
पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बने
हुए हैं इस वीडियो में हम आपको इंडिया के
बाहर दूसरे देशों में स्थित प्रसिद्ध
हिंदू मंदिरों के बारे में बताने जा रहे
हैं यदि कभी उन देशों की यात्रा पर जाएं
तो इन मंदिरों के दर्शन के लिए जरूर जाएं
भारत के बाहर स्थित प्रसिद्ध हिंदू मंदिर
अंगकोर वाट म मंदिर कंबोडिया उत्तरी
कंबोडिया में अंगकोर वाट मंदिर भारत के
बाहर प्रसिद्ध हिंदू मंदिर में सबसे बड़ा
हिंदू मंदिर है अंगकोर वट मंदिर को 12वीं
शताब्दी के पूर्वार्ध के दौरान तत्कालीन
सम्राट सूर्यवर्मन द्वितीय के आदेश पर
बनाया गया था आपको बता दें कि यह आकर्षक
मंदिर मूल रूप से भगवान विष्णु को समर्पित
एक मंदिर था जिसके बाद धीरे-धीरे 14वीं
शताब्दी में एक हिंदू स्थल से एक बौद्ध
मंदिर में बदल गया यह मंदिर कंबोडिया के
साथ-साथ पूरे विश्व में काफी लोकप्रिय है
जहां हर साल कई मिलियन श्रद्धालु और
पर्यटक भी आते हैं बता दे इस मंदिर की
इमेज देश के राष्ट्रीय ध्वज पर भी मौजूद
है जिससे इस मंदिर की प्रसिद्धि का अनुमान
लगाया जा सकता है अंकोरवाट मंदिर एक
आकर्षक संरचना है जिसका निर्माण बलुआ
पत्थर द्वारा किया गया
है श्री सुब्रम स्वामी मंदिर मलेशिया
भगवान मुरगन को समर्पित श्री सुब्रह्मण्य
स्वामी मंदिर भारत के बाहर स्थित सबसे
लोकप्रिय हिंदू मंदिरों में से एक है
बट्टू गुफाओं को भगवान मुरुगा के लिए
दसवीं गुफाओं या पहाड़ी के रूप में भी
जाना जाता है यह प्रसिद्ध मंदिर कुआला
आलमपुर के उत्तर में लगभग 13 किलोमीटर की
दूरी पर स्थित है सन 1890 में एल पिल्लई
ने इस गुफा के बाहर भगवान मृग की मूर्ति
स्थापित की थी भगवान मृग की यह मूर्ति
दुनिया में उनकी सबसे ऊंची आकृति मानी
जाती है जिसे देखने के लिए दुनिया भर से
पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं आप जब भी
मलेशिया की यात्रा पर जाएं तो इंडिया के
बाहर स्थित हिंदू मंदिर में से एक श्री
सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर के दर्शन के लिए
जरूर
जाएं पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल पशुपतिनाथ
मंदिर नेपाल की राजधानी काठमांडू घाटी के
पूर्वी भाग में बागमती नदी के तट पर स्थित
है जिसका निर्माण मूल रूप से 753 ईसवी में
राजा जयदेव द्वारा करवाया गया था भगवान
शिव जी को समर्पित पशुपतिनाथ एशिया के चार
सबसे महत्त्वपूर्ण धार्मिक स्थलों और भारत
के बाहर स्थित प्रसिद्ध हिंदू मंदिर में
से एक
है पशुपतिनाथ मंदिर की खास बात यह है कि
मुख्य मंदिर के द्वार के अंदर केवल
हिंदुओं को जाने की अनुमति है आंतरिक
गर्भगृह में एक शिवलिंग है और इसके बाहर
नंदी बैल शिव के वाहन की सबसे बड़ी मूर्ति
स्थापित है परिसर के भीतर सैकड़ों
शिवलिंगम हैं जिनके दर्शन हिंदू भक्त
मंदिर की यात्रा में कर सकते हैं वसंत रथ
में आयोजित होने वाला बड़ा महाशिवरात्रि
उत्सव इस मंदिर का सबसे प्रमुख आकर्षण है
हिंगलाज माता मंदिर पाकिस्तान पाकिस्तान
के बलूचिस्तान में हिंगोल नदी और हिंगोल
राष्ट्रीय उद्यान के बीच में हिंगलाज माता
का मंदिर स्थित है जिसे भारत के बाहर
स्थित प्रसिद्ध मंदिर में से एक रूप में
माना जाता है हिंगलाज माता मंदिर को माता
सती के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक माना
जाता है जब देवी सती ने हवन कुंड की अग्नि
में प्रवेश किया तो भगवान शिव ने उनके
जलते हुए शरीर को उठाया और तांडव करने लगे
माना जाता है कि उसी दौरान देवी सती का
सिर इस स्थान पर गिरा था इसी वजह से मंदिर
बनाया गया और मंदिर में भगवान शिवजी भीम
लोचन भैरव रूप में निवास करते हैं और माता
सती कोटक रूप में विराजमान है यह मंदिर
गुफाओं के रूप में सुरम्य पियों के बीच
में बना हुआ है जहां हर साल हजारों हिंदू
श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते
हैं तन लौट मंदिर इंडोनेशिया भारत के बाहर
अन्य देशों में स्थित प्रसिद्ध मंदिर में
शामिल तनाह लौट मंदिर एक और प्रसिद्ध
हिंदू मंदिर है जो इंडोनेशिया के बाली में
समुद्र के किनारे एक बड़ी चट्टान पर बना
हुआ है तनाह लौट मंदिर का निर्माण 16वीं
शताब्दी में डांग हया निरर द्वारा किया
गया था मंदिर के मुख्य देवता देवना बरूना
या भटा सेग है जो समुद्र देवता या समुद्र
शक्ति है और इन दिनों यहां निराकार की भी
पूजा की जाती है मंदिर बालि तट के आसपास
सात समुद्र मंदिर में से एक है समुद्र के
प्रत्येक मंदिर को दक्षिण पश्चिमी तट के
साथ एक श्रृंखला बनाने के लिए अगले की
दृष्टि के भीतर स्थापित किया गया था यह
मंदिर पौराणिक कथाओं के अलावा मंदिर हिंदू
धर्म से काफी प्रभावित था जो आज भी हिंदू
धर्म के श्रद्धालुओं के बीच काफी
महत्त्वपूर्ण स्थान रखता
है मुर्गन स्वामी मंदिर सिडनी ऑस्ट्रेलिया
भगवान मुर्गन को समर्पित मुर्गन स्वामी म
मंदिर सिडनी के न्यू साउथ वेल्स के
पहाड़ों पर स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर
है जिसके दर्शन के लिए विभिन्न देशों से
हिंदू श्रद्धालु आते हैं बता दें इस मंदिर
का निर्माण यहां रहने वाले एक तमिल
व्यक्ति द्वारा करवाया गया था जबकि
वर्तमान में मंदिर की देखभाल हिंदू
सोसाइटी ऑफ शेव मनराम द्वारा की जाती है
यदि आप एक हिंदू भक्त हैं और इंडिया के
बाहर स्थित प्रसिद्ध मंदिर की यात्रा करने
वाले हैं तो आपको मुर्गन स्वामी मंदिर
सिडनी के दर्शन के लिए जरूर आना
चाहिए श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर
इंग्लैंड श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर
यूरोप में भगवान वेंकटेश्वर का पहला और
सबसे बड़ा मंदिर है श्री वेंकटेश्वर
बालाजी मंदिर विष धाम शहर के उत्तर पश्चिम
में टिपटन और ओल्डबरी के उपनगर के बीच
वेस्ट मिडलैंड्स इंग्लैंड में स्थित है यह
मंदिर वैष्णव परंपरा में हिंदू भगवान
विष्णु के एक रूप देवता वेंकटेश्वर को
समर्पित है इस प्रसिद्ध मंदिर को भारत के
आंध्र प्रदेश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर
से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया गया था और
अगस्त 2006 में मंदिर आम जनता के लिए खोल
दिया गया इस मंदिर में पूजे जाने वाले
प्राथमिक देवता वेंकटेश्वर हैं जो भगवान
विष्णु के एक प्रसिद्ध रूप हैं जब भी आप
यहां आएंगे तो भगवान विष्णु की लगभग 12
फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन कर सकेंगे उनके
अलावा मुख्य मंदिर परिसर के भीतर उनकी
पत्नी पद्मावती और अन्य प्रमुख हिंदू
देवताओं हनुमान जी शिवजी कार्तिकेय गणेश
अयप्पन और नवग्रह के मंदिर भी स्थापित हैं
बता दे यह मंदिर बालाजी स्कूल फॉर कल्चर
एंड एजुकेशन चलाता है जो बच्चों के लिए
आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आधार प्रदान
करता है और वेद हिंदू शास्त्र संगीत आदि
पर कक्षाओं की व्यवस्था करता
है श्री काली मंदिर वर्मा श्री काली मंदिर
भारत के बाहर स्थित प्रसिद्ध हिंदू मंदिर
में से एक है जो आदि शक्ति देवी काली को
समर्पित है श्री काली मंदिर का निर्माण
187 में तमिल प्रवासियों द्वारा किया गया
था जब बर्मा ब्रिटिश भारत का हिस्सा था
मंदिर यंगून में स्थित है जिसमें एक बड़ी
भारतीय आबादी निवास करती है जिस वजह से
इसे लिटिल इंडिया के रूप में भी जाना जाता
है यह प्रसिद्ध हिंदू मंदिर अपनी रंगीन
वास्तुकला के लिए विख्यात है विशेष रूप से
इसकी छत जिसमें कई हिंदू देवताओं के चित्र
और पत्थर की नक्काशी है मंदिर का रखरखाव
स्थानीय भारतीय समुदाय द्वारा किया जाता
है टर्बन हिंदू मंदिर दक्षिण अफ्रीका
टर्बन हिंदू मंदिर दक्षिण अफ्रीका में
स्थापित सबसे पुराना हिंदू मंदिर है जिसे
पहले भारतीय प्रवास ने
18753 में दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रीय
स्मारक भी घोषित किया गया था जिसमें भगवान
शिव द्रौपदी और मरीद मन के मंदिर स्थापित
हैं राधा माधव धाम अमेरिका राधा माधव धाम
मंदिर भारत के बाहर सबसे बड़े हिंदू
मंदिरों में से एक है जहां हर दिन कई
हजारों पर्यटक और श्रद्धालु दर्शन के लिए
आते हैं ऑस्टिन के दक्षिण पश्चिम में
रोलिंग पहाड़ियों में स्थित यह मंदिर 3300
वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है
जिसकी स्थापना स्वामी प्रकाशानंद ने 1990
में की थी इस मंदिर के गुंबद की ऊंचाई
लगभग 90 फीट है जो इसे अद्वितीय और भारत
के बाहर स्थित हिंदू मंदिर से काफी अलग और
आकर्षक बनाती है राधा माधव धाम स्थानीय
इंटरफेथ समुदाय का एक अभिन्न सदस्य है जो
अन्य धर्म आधार धारित संस्थानों के साथ
मिलकर धर्मार्थ कार्य प्रदान करता है और
सभी धर्मों के बीच आम बंधनों को मजबूत
करता
है श्री स्वामीनारायण मंदिर अटलांटा
अटलांटा जॉर्जिया में स्थित बोचा सनवाई
अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था
बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर एक
पारंपरिक हिंदू मंदिर या पूजा स्थल है
जिसका उद्घाटन 26 अगस्त 2007 को ए पीएस
स्वामीनारायण संस्था द्वारा किया गया था
जो कि हिंदू धर्म की स्वामीनारायण शाखा का
प्रमुख महंत स्वामी महाराज के नेतृत्व में
था अटलांटा के लील बर्न उपनगर में स्थित
मंदिर का निर्माण प्राचीन हिंदू वास्तु
शस्त्रों के अनुसार किया गया था जो भारत
के बाहर अपनी तरह का सबसे बड़ा मंदिर है
इस मंदिर में सभी धर्म के लोगों और
पर्यटकों को प्रवेश और पूजा करने की
स्वतंत्र ता है मंदिर परिसर में एक बड़ा
असेंबली हॉल परिवार गतिविधि केंद्र
कक्षाएं और हिंदू धर्म के प्रमुख
सिद्धांतों पर एक प्रदर्शनी भी शामिल है
जिन्हें कोई इस मंदिर की यात्रा में देख
सकता
है प्रम पानंद मंदिर जावा इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में मध्य जावा में स्थित
प्रंबनन मंदिर भारत के बाहर स्थित
प्रसिद्ध मंदिर में से एक है यह मंदिर
इंडोनेशि में सबसे बड़ा हिंदू मंदिर स्थल
और अंग कोर वट के बाद दक्षिण पूर्व एशिया
में दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है जिसे
यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल में
शामिल भी किया गया है ब्रह्मानंद मंदिर
सृष्टि के त्रिमूर्ति यानी भगवान शिव
भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा को समर्पित
है ब्रह्मानंद मंदिर यौगिकों में मूल रूप
से 240 मंदिर संरचनाएं शामिल हैं जो
प्राचीन जावा की हिंदू कला और वास्तु कला
की भव्यता का प्रतिनिधित्व करता है जिसे
इंडोनेशिया में शास्त्रीय काल की उत्कृष्ट
कृति माना जाता है अपनी इन्हीं आकर्षणों
के बल पर प्रंबनन मंदिर दुनिया भर से कई
मिलियन श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी
तरफ आकर्षित करने में कामयाब होता
है कटास राज शिव मंदिर पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रमुख हिंदू मंदिरों और
भारत के बाहर स्थित प्रसिद्ध हिंदू मंदिर
में से एक कटासराज का शिव मंदिर पौराणिक
कथाओं के साथ बहुत प्रचलित है यह मंदिर
पाकिस्तान के पंजाब के कटासराज नामक गांव
में स्थित है पर्वत श्रृंखलाओं पर बना यह
शिव मंदिर हिंदुओं की आस्था का प्रतीक
माना जाता है ऐसा माना जाता है कि शिवजी
और माता सती ने अपनी शादी के बाद कटासराज
गांव में ही समय बिताया था इसके अलावा यह
भी माना जाता है वनवास के समय पांडवों ने
इस मंदिर में शरण ली थी शिवजी का यह मंदिर
लगभग 900 वर्ष पुराना है जहां सभी हिंदू
बहुत ही श्रद्धा से पूजा अर्चना करते
हैं नल्लूर कंद स्वामी मंदिर श्रीलंका
श्रीलंका के जाफना जिले में स्थित नल्लूर
कंद स्वामी मंदिर भगवान मुर्गन को समर्पित
एक प्रसिद्ध मंदिर है मंदिर श्रीलंका के
सबसे महत्त्वपूर्ण हिंदू मंदिरों में से
एक है जहां भारत के साथ-साथ विभिन्न से
हिंदू श्रद्धालु भगवान मुर्गन कार्तिकेय
के दर्शन के लिए आते
हैं ढाकेश्वरी मंदिर बांग्लादेश ढाकेश्वरी
मंदिर बांग्लादेश का सबसे प्रमुख और
श्रद्धेय पूजा स्थल है ढाका में स्थित
यहां मंदिर बांग्लादेश का राष्ट्रीय मंदिर
और भारतीय उपमहाद्वीप में स्थित प्रसिद्ध
शक्तिपीठों का हिस्सा है जहां देवी सती के
मुकुट का रत्न गिरा था 1971 में बांगला
देश मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी
सेना द्वारा रमणा काली मंदिर को नष्ट करने
के बाद से ढाकेश्वरी मंदिर ने बांग्लादेश
में सबसे महत्त्वपूर्ण हिंदू पूजा स्थल के
रूप में दर्जा प्राप्त किया है जहां
बांग्लादेश के साथ साथ विदेशों से भी भारी
संख्या में श्रद्धालु ढाकेश्वरी देवी की
पूजा के लिए आते हैं इस वीडियो में आपने
इंडिया के बाहर स्थित हिंदू मंदिर के बारे
में जाना है आपको हमारा यह वीडियो कैसा
लगा हमें कमेंट्स में जरूर बताएं इसी तरह
की अन्य जानकारी के लिए इस चैनल को
सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद
मन अति सुंदर | FULL EPISODE 85 | NEW EPISODE 85 | part 85 Download this episode Want to download or watch episode no 86 Click here
Comments
Post a Comment